उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों एवं हिमाचल प्रदेश में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी…

Spread the love

उत्तराखंड में लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने लगातार हो रही इस बारिश के चलते प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट पर आ गया है। सभी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ही रहने की अपील की गई है। वहीं सीएम धामी ने भी लोगों से अनावश्यक यात्रा करने से बचने की अपील की है। साथ ही लोगों की मदद के  लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए है।

उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों एवं हिमाचल प्रदेश में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की सहायता के लिए सरकार ने आपदा राहत नंबर जारी किए हैं। किसी भी मदद के लिए लोग इन नंबरों 9411112985, 01352717380, 01352712685 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही 9411112780 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं। सीएम धामी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत समस्त प्रदेशवासियों एवं तीर्थ यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि अनावश्यक यात्रा करने से बचें। उन्होंने समस्त जनपदों में ज़िला प्रशासन एवं SDRF को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

More From Author

राज्य में 26 राजमार्ग सहित 273 सड़कें बंद, विद्युत-पेयजल लाइन बाधित…

उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर नदीं में गिरी कार, पांच लोग थे सवार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *