एसडीआरएफ के जवानों के लिए खुशखबरी, मिलेगी इतनी प्रोत्साहन राशि…

Spread the love

धामी सरकार ने कर्मियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की एक और घोषणा धरातल पर उतर गई है। बताया जा रहा है कि अब एसडीआरएफ का प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। शासन ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। जिससे अब एसडीआरएफ में रेस्क्यू कार्यों से जुड़े अफसर और कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिल पाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) द्वारा 11000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सम्पादित किये जाने वाले Rescue operations के लिए actual days of operation के आधार पर राजपत्रित अधिकारी हेतु रू0 1500/- प्रतिदिन तथा अराजपत्रित अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु रू0 1000 / – प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने की  राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। उक्त प्रयोजन हेतु आने वाले व्यय भार का वहन एस०डी०आर०एफ० द्वारा सुसंगत मद से किया जायेगा।

मुख्यमंत्री की तरफ से इसको लेकर घोषणा की गई थी और अब उसके अनुपालन में शासन ने आदेश जारी कर दिया है। स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स की तरफ से समय-समय पर कई रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जाते रहे है। इसमें हाई एल्टीट्यूड पर भी ऑपरेशन को अंजाम दिया जाता है। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा सरकार ने इन स्थितियों को देखते हुए विशेष भत्ता देने का फैसला लिया है।

More From Author

उत्तराखंडः बर्फ में दबा मिला नौसेना के जवान का शव एक साल बाद मिला, परिजनों में मचा कोहराम…

भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई, दो अधिकारियों पर गिरी गाज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *