रामलला विराजमान महोत्सव के तहत निकलेगी ध्वज यात्रा, रूट रहेगा डायवर्ट…

Spread the love

रामलला विराजमान महोत्सव के अन्तर्गत दिनांक 21.01.2024 को ध्वज यात्रा कार्यक्रम के दौरान रामनगर शहर नैनीताल का यातायात डायवर्डजन पार्किंग प्लान जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि रामलला सेवक मण्डल, रामनगर द्वारा रामनगर क्षेत्र में रामलला विराजमान महोत्सव कार्यक्रम के दौरान 210 ध्वज यात्रा कार्यक्रम के दौरान समय 14:00 बजे राममन्दिर रामनगर से रामलला का डोला निकाला जाएगा। जिसका मार्ग निम्नवत रहेगा।

यात्रा का रूट डायवर्ट

रामा मन्दिर से प्रारम्भ होकर बालाजी मन्दिर – कोसी बैराज – डिग्री कॉलेज (जहाँ पर एकत्रीकरण) – लखनपुर – रोडवेज – एल0आई0सी0 रोड – स्टेट बैंक चौराहा – कोसी रोड -रानीखेत रोड – एम0पी0आई0सी0 – नगर पालिका तिराहा – जसपुरिया लाईन -पाँचो गली मैन बाजार – जसपुरिया लाईन – वापस रानीखेत रोड – भवानीगंज – वापस नन्दा लाईन – रामा मन्दिर पर समापन।

डायवर्जन प्वाइन्ट

लखनपुर चुंगी,शिवलालपुर चुगी,कार्बेट किंगडम, नये पुल का पूर्वी किनारा

1.समस्त चार पहिया/भारी वाहन जो काशीपुर से गर्जिया को जाएगे उक्त वाहन चोरपानी होते हुए कोटद्वार रोड से लखनपुर से गर्जिया को जाएगे ।

2.गर्जिया से काशीपुर की तरफ को जाने वाले वाहन लखनपुर चुंगी से बाया कोटद्वार रोड होते हुए चोरपानी से शिवलालपुर चुंगी से काशीपुर को जाएगे ।

3गर्जिया से हल्द्वानी नैनीताल की तरफ जाने वाले वाहन ध्वज यात्रा की वर्तमान स्थिति के अनुसार लखनपुर से बाया रानीखेत रोड से कार्बेट किंगडम से नया पुल होते हुए/ लखनपुर से बाया डिग्री कालेज होते हुए कोसी बैराज होते हुए हल्द्वानी को जाएगे ।
4. काशीपुर से हल्द्वानी को जाने वाले वाहन ध्वज यात्रा की वर्तमान स्थिति के अनुसार शिवलालपुर चुंगी से कार्बेट किंगडम से नया पुल होते हुए तथा शिवलालपुर चुंगी से चोरपानी से कोटद्वार रोड लखनपुर कोसी बैराज होते हुए हल्द्वानी को जाएगे।
5. हल्द्वानी नैनीताल से काशीपुर को जाने वाले वाहन ध्वज यात्रा की वर्तमान स्थिति के अनुसार कार्बेट किंगडम होते हुए भवानीगंज से तथा कोसी बैराज होते हुए लखनपुर, शिवलालपुर चुंगी होते हुए काशीपुर को जाएगे।
पार्किंग व्यवस्था ध्वज यात्रा में सम्मिलित होने वाले श्रृद्धालुओ के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था डिग्री कॉलेज के सामने होगी।21.01.24 को बाजार की पाँचो गली, नन्दा लाईन व कोटद्वार रोड पर कोई भी वाहन सड़क पर पार्क नहीं किया जाएगा तथा रामनगर की सम्मानित जनता से अनुरोध है कि यातायात का दबाव अपेक्षित होने के कारण अन्य वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें।

More From Author

दून में “राम राज्य शोभायात्रा में जुटे हजारों भक्त, सीएम धामी सहित कई कार्यकर्ता भी हुए शामिल…

उत्तराखण्ड के पवलगढ़ कंजर्वेशन रिजर्व का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *