उत्तराखंड के टिहरी जिले से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां दिनांक 25.01.2024 को बौराडी स्टेडियम नई टिहरी में दिव्यांग शिविर आयोजित होगा। जिसके आदेश जारी किए गए है। साथ ही शिविर को आयोजित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दिनांक 25.01.2024 को बौराडी स्टेडियम नई टिहरी में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद में निवासरत ऐसे दिव्यांग जन जिनके दिव्यांग प्रमाण-पत्र नही बने हैं उनके दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाये जाने की कार्यवाही सम्पादित की जानी है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वह अपने विकासखण्ड से सम्बन्धित पात्र दिव्यांगजनों को वाहन से लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ।