मौत: हॉस्टल मे मिली नर्स की डेड बॉडी, जांच पड़ताल शुरू…

Spread the love

हल्द्वानी के झूलाघाट स्थित एक अस्पताल मे नर्स के पद पर कार्यरत युवती की हॉस्टल के बाथरूम मे संदिग्ध अवस्था मे डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई।मामले मे पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय नर्स नीलम चंद पुत्री लक्ष्मण चंद जिस हॉस्पिटल मे काम करती थी उसी अस्पताल मे रिसेप्शन में कार्य करने वाले युवक से उसकी शादी होने वाली थी।

पुलिस के अनुसार नीलम डेढ़ महीना पहले ही मुहानी, हल्द्वानी में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स के पद पर नियुक्त हुई थी। बीते बुधवार को वह ड्यूटी ख़त्म करके हॉस्टल पहुंची। उसके कुछ देर बाद ही उसकी साथी आशा भी ड्यूटी करके पहुंची तो उसने देखा की नीलम बाथरूम में बेसुध अवस्था में पड़ी है। आशा ने तुरंत इसकी सूचना उसके मंगेतर पारस को दी। फिर दोनों मिलकर नीलम को एसटीएच ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हॉस्पिटल के कर्मचारी से होनी थी शादी
पुलिस को मिली जानकारी में बताया गया कि युवती के हाथ में ड्रिप चढ़ाने वाली कैथ लगी थी। पोस्टमार्टम करके के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। युवती के पिता लक्षमण चंद भारतीय सेना में हैं और युवती का एक छोटा भाई भी है। घर वालों ने नीलम की शादी हॉस्पिटल में रिशेप्शन पर कार्यरत पारस से तय की थी जो कि 16 जून को होनी थी। मौत के कारणों का पोस्टमार्टम से स्पष्ट नहीं हो पाया है और ना ही कोई आरोप-प्रत्यारोप परिजनों द्वारा लगाए गए हैं।

More From Author

आग:ट्रेंचिंग ग्राउंड मे लगी आग, आसमान मे जहरीले धुंवे का ग़ुबार…

टैक्स: टोल टैक्स पर 10 प्रतिशत की बढ़त, करनी होगी जेब ढीली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *