सीएम धामी ने महिलाओं को दिया रक्षाबंधन का तोहफा, कर सकेंगी मुफ्त बस का सफर…

Spread the love

उत्तराखंड में महिलाओं के लिए खुशखबरी है। सीएम धामी ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा दिया है। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन के पर्व पर इस बार भी महिलाओं को सरकार ने रोडवेज बसों में निशुल्क बस यात्रा का तोहफा दिया है। रक्षाबंधन के दिन सभी महिलाएं रोडवेज बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगी। सीएम ने इसके निर्देश दिए है।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर रक्षाबंधन के अवसर पर आगामी 30 अगस्त को प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश के अंदर उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों के किराये में शत प्रतिशत छूट दी जाएगी। इस सम्बन्ध में सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी द्वारा प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम को निर्देश जारी कर दिये दिए हैं। इस घोषणा के तहत छूट का लाभ केवल राज्य के भीतर यात्रा करने पर ही मिल सकेगा।

बताया जा रहा है कि महिलाएं रक्षाबंधन के दिन प्रदेश में कहीं भी निशुल्क यात्रा कर सकती हैं। किसी भी महिला से रोडवेज बस में सफर के दौरान कोई किराया नहीं लिया जाएगा। महिलाओं की मुफ़्त यात्रा का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार पिछले कुछ वर्षों से ये सुविधा महिलाओं को दे रही है।

 

More From Author

उत्तराखंड में नई एमएसएमई नीति के तहत अब मिलेगी चार करोड़ तक सब्सिडी, ये हुए बदलाव…

उत्तरकाशी : “सघन मिशन इन्द्र धनुष” अभियान के अन्तर्गत जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई आयोजित, तीन चरणों में अभियान होगा आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *