सहायक कुलसचिव परीक्षा-2022 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक…

Spread the love

युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने  सहायक कुलसचिव परीक्षा-2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। साथ ही परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर रिजल्ट और लिस्ट देख सकते हैं।

बताया जा रहा है कि उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्याधीन विश्वविद्यालयों एवं संस्कृत शिक्षा विभाग में सहायक कुलसचिव के रिक्त पदों पर चयन हेतु सहायक कुलसचिव परीक्षा-2022 की मुख्य परीक्षा के परिणाम दिनांक 30 जून, 2023 में सफल अभ्यर्थियों हेतु साक्षात्कार दिनांक 25 जुलाई, 2023 को आयोजित किया गया था।

लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार परीक्षा के अंकों के योग से निर्मित मेरिट एवं वरीयता के आधार पर श्रेष्ठता क्रम में अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अभ्यर्थियों के मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के प्राप्तांक एवं कट ऑफ माक्र्स की लिस्ट आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित कर दी गयी है।

गौरतलब है कि इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 15 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 13 रिक्तियां सहायक रजिस्ट्रार (उच्च शिक्षा विभाग) के पद के लिए और 2 सहायक रजिस्ट्रार (संस्कृत शिक्षा विभाग) पदों के लिए हैं।

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • यूकेपीएससी सहायक रजिस्ट्रार रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

More From Author

उत्तराखंडः इन घोटालों की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन, जानें…

CBSE बोर्ड ने किया कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *