Chardham Yatra:  पहली बार SDRF टीम में शामिल की गई 12 महिला रेस्क्यूर…

Spread the love

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। चारधाम यात्रा को सफल एवं सुगम बनाना SDRF की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। वहीं चारधाम यात्रा को सफल एवं सुगम बनने के लिए एसडीआरएफ ने टीम में 12 महिला रेस्क्यूर को शामिल किया है।

SDRF वाहिनी, जॉलीग्रांट में SDRF में प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त पुलिस के 53 जवानों का 84 दिवसीय बेसिक फर्स्ट रेस्पॉन्डर कोर्स का विधिवत समापन हुआ। समापन समारोह में सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा को सफल एवं सुगम बनाना SDRF की सर्वोच्च प्राथमिकता में है।

चारधाम यात्रा एवं मानसून सीजन की तैयारियों के क्रम में पहली बार महिला रेस्क्यूर को भी SDRF की विभिन्न पोस्टों पर तैनात किया जा रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात होने वाली SDRF महिला रेस्क्यूर श्रद्धालुओं को रेस्क्यू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने बताया कि 03 माह के प्रशिक्षण के दौरान समस्त पुलिस जवानों के द्वारा प्रत्येक रेस्क्यू ड्रिल में उच्च कोटि का प्रदर्शन किया गया है।

More From Author

Uttarakhand News: वनाग्नि की घटनाओं में 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज…

विजिलेंस ने विद्युत विभाग के दो लाइनमैनों को रिश्वत लेते दबोचा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *