CBES 10th Results: उत्तराखंड के गरिम्य जोशी ने 10वीं में 498 अंक हासिल कर किया टॉप…

Spread the love

CBES Results: सीबीएसई की ओर से 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सीबीएसई बोर्ड में ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर के एमिनीटी पब्लिक स्कूल के गरिम्य जोशी ने 498 अंक हासिल कर रीजन में टॉप किया।

वहीं गरिम्य जोशी ने बताया कि वह माध्यमिक शिक्षा लेने के बाद इंजीनियर बनना चाहते हैं। शहर की सिंह कालोनी निवासी गरिम्य जोशी के पिता ललित मोहन जोशी संजयनगर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक एवं मां ज्योति जोशी जनता इंटर कालेज में गणित की शिक्षिका हैं। वह बताते हैं कि कक्षा एक से एमेनिट स्कूल में ही शिक्षा ली। नौंवी उत्तीर्ण करने के बाद दसवीं में आए तो शुरुआत में एक से दो घंटे पढ़ाई की।

धीरे-धीरे समय बढ़ता चला गया और सात घंटे तक पढ़ने का लक्ष्य बना लिया। जिसकी परिणति गणित, सोशल साइंस व हिंदी विषय में सौ में से सौ अंक के रूप में आए वहीं, अंग्रेजी व विज्ञान में सौ में से 99-99 अंक हासिल किए। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि कोई भी लक्ष्य अधूरा नहीं रहता, सिर्फ लगन, मेहनत होनी चाहिए। वह इंटरमीडिएट में इससे भी अधिक अंक लाने की कोशिश करेंगे।

 

 

More From Author

Uttarakhand Board: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों के लिए पास होने का मौका, 24 मई तक मांगे गए आवेदन…

CBSE 12th Result: साैम्या चाैहान ने 99.4 फीसदी अंक  प्राप्त  कर  किया देहरादून रीजन टाॅप…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *