BJP की नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास ने ली गोपनीयता की शपथ…

Spread the love

उत्तराखंड की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है। बागेश्वर सीट से नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास ने आज देहरादून में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। बताया जा रहा है कि उन्हें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधानसभा स्थित कार्यालय में विधायक को शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकता भी बताई।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीजेपी की नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास ने पद व गोपनीयता की शपथ ले ली है। इस दौरान पार्वती दास ने कहा कि वो स्वर्गीय मंत्री चंदन रामदास के बचे हुए कामों को पूरा करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने महिला आरक्षण बिल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद कहा। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद थे।वहीं सीएम धामी ने भी बागेश्वर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक पार्वती दास स्व चंदन राम दास जी के सपनों को साकार करेंगी और सरकार बागेश्वर का विकास तेजी से हो इसके लिए पूरी सरकार कार्य करेगी।

गौरतलब है कि बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2405 मतों से जीती थीं। बागेश्वर उप चुनाव के लिए बीते पांच सितंबर को मतदान हुआ था।  स्व. पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। जिसके बाद भाजपा ने चंदन रामदास की पत्नी को ही चुनाव में उतारा था। जिसमें पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 मतों के अंतर से हराया था। जिसके बाद आज उन्होने विधिवत विधानसभा की सदस्यता ली।

More From Author

उत्तराखंडः विजिलेंस ने रिश्वत लेते अधिकारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार…

ऋषिकेश गंगोत्री जाने वाली टनल में आई दरारें, लोगों में डर का माहौल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *