हल्द्वानी में यहां ED की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे की पूछताछ-खंगाले दस्तावेज…

Spread the love

उत्तराखंड के हल्द्वानी में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ये कार्यवाही काले धंधे से अमेरिका में मल्टीमिलियन डॉलर का कारोबार खड़ा करने वाले बनमीत सिंह के घर पर की गई है। बनमीत सिंह ड्रग्स तस्करी के लिए गिरफ्तार किया गया। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया इस कारोबार के लिए उसने डार्क वेब का सहारा लिया। जिसके बाद मामला अब अमेरिका से  हल्द्वानी तक पहुंच गया है। आइए जानते है पूरा मामला..

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अमेरिकी कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही अमेरिका में प्रतिबंधित दवाइयां (ड्रग्स) बेचने व मनी लांड्रिंग के आरोपित बनमीत नरूला को पांच साल जेल की सजा सुनाई और 150 मिलियन डॉलर जब्त करने का भी आदेश दिया था। मामले में अब प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने भी कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि ईडी ने शुक्रवार तड़के से देर रात तक उसके घर पर दस्तावेज खंगाले है। साथ ही बनमीत के परिवारजनों से रातभर पूछताछ रही। बैंक में लेनदेन के मामले की जांच के लिए दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। बताया जा रहा है कि बनमीत के परिवार के एक सदस्य  को भी टीम अपने साथ लेकर गई है।

बताया जा रहा है कि तिकोनिया निवासी ड्रग तस्कर बनमीत को अप्रैल 2019 में लंदन से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद मार्च 2023 में उसे अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया। कोर्ट की कार्यवाही के बीच इसी साल जनवरी में उसने अपना गुनाह कुबूल किया था। अमेरिका में प्रतिबंधित दवा (ड्रग) का कारोबार फैलाने के लिए बनमीत ने डार्क वेब यानी इंटरनेट आधारित उद्योग का इस्तेमाल किया था। इसके लिए डार्क वेब पर सिल्क रोड, अल्फा बे, हंसा नाम से वेबसाइट बनाई गई थीं। ग्राहकों ने विक्रेता की वेबसाइट का इस्तेमाल कर क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान किया गया है।

More From Author

चारधाम यात्रा के लिए स्टेट लेवल कंट्रोल रूम की स्थापना, अब तक इतने हुए रजिस्ट्रेशन…

उद्योगों के लिए बिलिंग अवधि घटी, अब इतने दिन में आएगा बिल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *