आस्था: बाबा केदार की पंचमुखी डोली विश्वनाथ मंदिर से फाटा को प्रस्थान…

Spread the love

बाबा केदार की पंचमुखी डोली दूसरे पड़ाव फाटा को प्रस्थान हो गई है। भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली ने आज मंगलवार 7 मई को प्रात: 8.45 बजे विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रवास के लिए दूसरे पड़ाव फाटा को प्रस्थान किया। वह आज रात्रि प्रवास के लिए दूसरे पड़ाव फाटा पहुंचेगी। 

उल्लेखनीय है केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 10 मई को खुल रहे है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि भगवान केदारनाथ की चलविग्रह उत्सव पंचमुखी मूर्ति की देवडोली को बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयंसेवक व हक- हकूकधारी पांवों में बिना कुछ पहने पैदल चलकर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम तक पहुंचाते है।

आज गुप्तकाशी से प्रस्थान होते समय जगह- जगह श्रद्दालुजन और स्कूली बच्चों ने बाबा केदार का जयघोष कर पुष्प वर्षा की। सैकड़ों देश- विदेश के श्रद्धालुजन भी डोली यात्रा के साथ केदारनाथ जा रहे हैं।

इस अवसर पर बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, केदारनाथ धाम के पुजारी शिवशंकर लिंग, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, प्रबंधक भगवती सेमवाल, कुलदीप धर्म्वाण, संजय कुकरेती आदि मौजूद रहे।

 

 

More From Author

क्राइम: देहरादून रोड़ तीन पानी पुलिया के समीप मिला युवती का शव, गला रेत कर हत्या…

Results: UKPSC ने जारी किया PCS-J का नतीजा, ये हुए उत्तीर्ण… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *