देहरादून से भीषण अग्निकांड, तीन दुकानें जलकर खाक…

Spread the love

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से भीषण अग्निकांड की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां दिलाराम बाजार में दुकानों में भीषण आग लग गई। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। इस अग्निकांड में जहां रेस्टोरेंट समेत तीन दुकान जलकर खाक हो गई। वहीं दूर तक धुएं का गुब्बार देखा गया। सूचना पर अग्निशमन और पुलिस विभाग टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। मामले की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार व्यस्ततम राजपुर रोड पर दिलाराम बाजार में भीषण अग्निकांड की घटना हो गयी। शुक्रवार दोपहर दिलाराम बाजार में वन मुख्यालय के बाहर स्थित लेमन चिली नामक रेस्टोरेंट अचानक आग लग गयी। जिसने अगल-बगल की दो अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। ये तीनों प्रतिष्ठान टीन के खोखों में हैं। आग लगते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

वहीं सूचना पाकर दिलाराम स्थित जल संस्थान परिसर और गांधी रोड स्थित फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। काफी देर जूझ कर फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक सारा सामान खाक हो चुका था। बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी प्रतीत होती है। पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही रेस्टोरेंट सहित तीन दुकानों में लगी आग के कारण कितना नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है।

More From Author

इस नंबर पर कॉल कर भेंट कर सकते है जरूरतमंदों को गरम कपड़े, कंबल…

गर्व के पलः जे.आर.डी. टाटा मेमोरियल अवार्ड के लिए उत्तराखंड का चयन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *