चम्बा महोत्सव पर्यटक मेला 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक आयोजित होगा

Spread the love

टिहरी गढ़वाल: बादशाहीथौल (बंगाचली मैदान), चम्बा में आयोजित होने वाले ‘चम्बा महोत्सव पर्यटक मेला – 2025’ के द्वितीय संस्करण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

आज सोमवार को जनपद टिहरी के जिला कलेक्ट्रेट में मेला समिति के अध्यक्ष सुशील सिंह रावत, सचिव पवनेश कुमार एवं समस्त समिति सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को औपचारिक निवेदन प्रस्तुत किया गया।

मेले का आयोजन 27 अक्टूबर 2025 से 10 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम 03 नवम्बर से 09 नवम्बर 2025 तक आयोजित होंगे। इस महोत्सव का उद्देश्य क्षेत्रीय संस्कृति, कला, लोकनृत्य एवं स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देना है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिले एवं स्थानीय कारीगरों व कलाकारों को मंच प्राप्त हो।

जिलाधिकारी ने आयोजन समिति से विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करने और मेले की सफलता के लिए आवश्यक समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

More From Author

देहरादून: अतिक्रमण की शिकायत, जिला प्रशासन की सख्त प्रवर्तन कार्रवाई तय

भू-धसाव आपदा प्रभावित जोशीमठ नगर में सुरक्षात्मक कार्यों की शुरुवात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *