डीएम प्रशांत आर्य ने धराली, हर्षिल स्यानाचट्टी प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यों की जानकारी दी

Spread the love

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को प्रदेश में आपदा प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेते राहत कार्यों,पुनर्वास और पुनःर्स्थापना कार्यों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

उत्तरकाशी की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने धराली, हर्षिल स्यानाचट्टी प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत, पुनर्वास और पुनःर्स्थापना कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि स्यानाचट्टी में बनी अस्थायी झील के मुहाने में जमा मलबा हटाने और चौड़ीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। लगातार हो रही वर्षा के कारण नदी में दुबारा मलबा जमा हो रहा है।

जिसके चलते मलबा हटाने एवं चेनेलाइजेशन कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। हालांकि नदी से काफी मलबा हटाया जा चुका है,मौसम के साफ होते ही नदी से मलबा हटाने एवं चेनेलाइजेशन कार्यों को युद्ध स्तर पर किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य की आवश्कताओं को देखते हुए मानसून सीजन के बाद आपदा प्रभावित धराली,हर्षिल,स्यानाचट्टी आदि क्षेत्रों से मलबा हटाकर चिन्हित डंपिंग जोन में डाला जाएगा। ताकि उन क्षेत्रों में जलभराव आदि की समस्या उत्पन्न न हो सके। उन्होंने कहा कि हर्षिल धराली में सड़क मार्ग को सुचारू किया गया है। तथा प्रभावित परिवारों को रोजमर्रा व जरूरत का सामान भी समय समय पर भेजा जा रहा है।

बैठक में एडीएम मुक्ता मिश्र,अधीक्षण अभियंता लोनिवि विजय कुमार,एसडीएम शालनी नेगी, ईई सिंचाई सचिन सिंघल,ईई लोनिवि अनदीप राणा,आपदा समन्वयक जय पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

More From Author

सीएम घोषणा के अनुरूप प्रभावित क्षेत्रों में वितरित किये राहत राशि के चेक

तीन दिनों के लिए रेड एवं ऑरेंज एलर्ट सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी, 11 जिलों में अवकाश घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *