Breaking: प्रॉपर्टी के लिए माँ की हत्या करने वाला आरोपी पुत्र पुलिस गिरफ्त मे…

Spread the love

 

हरिद्वार। जिले के धनपुरा गांव में फावड़े व लाठी से हमला कर मां की हत्या करने वाले आरोपित बेटे को धनपुरा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नशे का आदी है। पहले भी आरोपी बेटा चोरी के मामले में जेल जा चुका है। इस बार उसका मकान नाम में कराने को लेकर विवाद हुआ था। जब मां ने प्रॉपर्टी देने से इनकार किया तो उसने फावड़े और डंडे से वार कर मौत के घाट उतार दिया। बता दे, पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव निवासी सावन ने फावड़े से हमला कर अपनी मां कमलेश की हत्या कर दी थी। आरोपित शव को घसीटकर बाथरूम में छिपाकर भाग गया था। पड़ोसियों ने खून बहता देख पुलिस व स्वजन को सूचित किया था। इस मामले में कमलेश के पति सूरजभान ने मुकदमा दर्ज कराया था।

वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर आरोपी की तलाश और हकीकत से पर्दा उठाने के लिए टीम गठित की गई। पुलिस की टीम ने लगातार संभावित स्थलों पर ताबड़तोड़ दबिश दी। इसी कड़ी में आरोपी सावन को धनपुरा से गिरफ्तार किया गया। एसपी देहात स्वप्न किशोर की मानें तो पूछताछ के दौरान आरोपी सावन ने बताया कि वो 9वीं है। जो मजदूरी का काम करता है। उसने अपनी मां से मकान को अपने नाम करने के लिए कहा, जिस उसकी मां ने एतराज जताया। इसके बाद आरोपी ने तैश में आकर अपनी मां पर फावड़े और डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे उसकी मां की मौत हो गई और मौके से भाग गया।

More From Author

जूनून: काम का जूनून यंहा DM ने रात ही लगा डाली चौपाल…

उपलब्धि: उत्तराखंड में विधायकों के भत्ते और चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाई गई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *