27 नए युवा अधिकारी हुए ITBP में शामिल, पासिंग आउट परेड के साथ कंधों पर लगे सितारे…

Spread the love

मसूरी में पासिंग आउट परेड के बाद भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को 27 नए युवा अधिकारी मिल गए हैं। एक वर्ष के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद परेड में अंतिम पग भरते ही ये अधिकारी आईटीबीपी की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन युवा अधिकारियों के कंधों पर सितारे लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया। यह समारोह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के बैंड डिस्पले के साथ संपन्न हुआ।

बताया जा रहा है कि प्रशिक्षण के बाद आयोजित भव्य दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह में इन युवा अधिकारियों ने संविधान एवं बल के प्रति निष्ठा एवं समर्पण की शपथ ली।  पास आउट होने वाले अधिकारियों में राजस्थान से चार, महाराष्ट्र से तीन, उत्तर प्रदेश, झारखंड, केरल, उत्तराखंड व मध्यप्रदेश से दो-दो ,आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हिमाचल, तमिलनाडू, तेलगांना, कर्नाटक, लेह लद्दाख, एवं असम से एक-एक प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं।

एक वर्ष के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 14 सहायक सेनानी, जीडी व छह माह प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 12 सहायक सेनानीध् चिकित्सा, एक सहायक सेनानीध् वैट, तीन महिला सहायक सेनानीध् चिकित्सा, बल की मुख्य धारा में शामिल हुए। इन अधिकारियों को युद्ध कौशल, शस्त्र चालन, शारीरिक प्रशिक्षण, आसूचना, मानचित्र अध्ययन, सैन्य प्रशासन, कानून व मानव अधिकार जैसे सैन्य व पुलिस संबंधी विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया।

वहीं पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि अनीश दयाल सिंह, भारतीय पुलिस सेवा, महानिदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने अपने अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 19 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित अग्रिम चैकियों में माइनस 45 डिग्री तापमान में भी मुश्किल हालातों में मुस्तैदी से काम करने वाला एक अनुशासित और अति प्रशिक्षित बल है। हमारे सैनिक देश के अलावा विदेशों में भी महत्वपूर्ण स्थानों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं।

More From Author

10 दिवसीय राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 में राज्यपाल में किया प्रतिभाग, ये रहा खास…

CM धामी ने उत्तराखण्ड युवा महोत्सव-2023 कार्यक्रम में की शिरकत, युवाओं के लिए पोर्टल और ऐप लॉन्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *