बागेश्वर कपकोट के दानपुर क्षेत्र में आसमानी बिजली गिरने से 121 भेड़-बकरियों की मौत…

Spread the love

उत्तराखंड के बागेश्वर कपकोट से बड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर कपकोट के दानपुर क्षेत्र में आसमानी बिजली गिरने से 121 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। पशुपालकों ने अपनी बकरियों को चुगान के लिए लमतरा बुग्याल में छोड़ा था। मंगलवार की रात को आकाशीय बिजली गिरने से 10 पशुपालकों के 121 बकरियों की मौत हो गई।

जिसमें ग्राम जोगिना लमतौरा बुग्याल में लगभग 121 बकरियाँ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मर गयी। इसमें हर्ष सिंह पुत्र नरमल सिंह गोणिना 30, पान सिह पुत्र नरमल सिंह 30, सुनील सिंह पुत्र हर्ष सिंह 16, दुर्गा सिह पुत्र फते सिंह 20, वीर राम पुत्र लालू राम 07, भूपाल सिंह डा० खुसाल सिह 08, लक्ष्मण सिह पुत्र फते सिह 05, केशर सिह पुत्र भगवत सिह 02, हरमल सिंह पुत्र तेन सिह 01, नरेन्द्र सिंह पुत्र श्याम सिंह 02 बकरियों की मौत हो गई

विधायक ने डीएम से कहा-तत्काल भेड़ पालकों को राहत पहुंचाई जाए

बागेश्वरः आज कपकोट क्षेत्र के गोगिना गांव के भेड़ पालकों को आकाशीय बिजली ने भारी क्षति पहुंचाई है। इस आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 122 भेड़ें व बकरियां मारी गईं। इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक ने जिलाधिकारी को दी। उन्होंने प्रभावितों को तत्काल मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं और पशु चिकित्सकों की टीम गांव भेजने के लिए कहा है।

More From Author

नगर निगम द्वारा रिस्पना नदी के किनारे 27 अवैध बस्तियां की चिन्हित, बस्तियों को हटाने का काम शुरू…

अल्मोड़ा के सोमेश्वर में बादल फटने से कई घरो को हुआ नुकशान..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *