एक बार फिर जनपद उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ प्रखंड के दिचली गमरी क्षेत्र में जल निगम की लापरवाही सामने आई है, जल निगम की इस लापरवाही से स्थानीय महिला की मौत हो गई।
मामला चिन्यालीसौड़ प्रखंड के दिचली गमरी पट्टी के जोगथ तल्ला का है। जहां आज दोपहर 11 बजे 39 वर्षीय महिला सोना देवी ने जल निगम की लापरवाही के कारण अपने प्राण त्याग दिए।
प्राप्त सूचना के अनुसार जोगथ तल्ला निवासी अध्यापक मिथुन सिंह कैंतूरा अपनी पत्नी सोना देवी के साथ प्रातः 11 बजे अपनी निजी कार संख्या UK07BX5452 से अपने गांव के लिए निकले थे, गांव के नजदीक पहुंचते ही मांतरीधार के निकट जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल योजना के चल रहे निर्माण कार्य से अचानक गिर रहे पत्थरों की चपेट में आने से उनकी 39 वर्षीय पत्नी सोना देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल सोना देवी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है, शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है जिसका कल सुबह पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरकाशी भेजा जाएगा।
वहीं मृतक के पति मिथुन कैंतुरा ने थाना धरासू में घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दी है, उन्होंने बताया की निर्माणाधीन कार्यदायी संस्था के ठेकेदार, सक्षम अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।