वर्ष 2018 से लंबित गोरून पोखरी मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने शुरू किया क्रमिक अनशन, सरकार के खिलाफ जाहिर की नाराजगी

  • चिन्यालीसौड़, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल

चिन्यालीसौड़ प्रखंड के दिचली गमरी क्षेत्र के ग्राम सभा अनोल, मल्ली से बगोड़ी, पुजारगांव होते हुए गोरुन पोखरी मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।

निर्माणाधीनमोटर मार्ग संघर्ष समिति और भड़ेश्वर महादेव मंदिर समिति के बैनर तले क्रमिक अनशन पर बैठे दिचली गमरी क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों में सरकार और शासन प्रशासन के खिलाफ रोष फैला हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्राम सभा अनोल, मल्ली से बगोड़ी, पुजारगांव होते हुए गोरुन पोखरी के लिए मोटर मार्ग निर्माण करने की घोषणा की थी, लेकिन तब से लेकर आज तक घोषणा पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

ग्रामीणों के धरने की समर्थन देने पहुंचे स्थानीय प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता कुलवीर कंडियाल ने बताया कि सरकार द्वारा केवल जुमलेबाजी की जा रही है जिससे अब स्थानीय ग्रामीणों का सरकार से भरोसा उठ रहा है।

धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना कि जब तक मोटर मार्ग निर्माण को लेकर आवश्यक कार्यवाही नही की जाती है तब तक ग्रामीणों का क्रमिक अनशन जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने जल्द ही क्रमिक अनशन को आमरण अनशन के रूप में शुरू करने की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों के धरने को स्थानीय जनप्रतिनिधि कुलबीर कंडियाल, विनोद भंडारी, गीताराम रावत, जयवीर सिंह रावत, जय प्रकाश भट्ट, धर्वेश्वर भट्ट समेत अन्य लोगों से समर्थन दिया।