पूर्व राज्यमंत्री रामसुंदर नौटियाल ने पेश की पर्यवेक्षकों के समक्ष दावेदारी

  • चिन्यालीसौड़, रिपोर्ट – प्रवेश नौटियाल

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तरकाशी जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों को जीतने के लिए कमर कस ली है। पार्टी द्वारा राज्य के सभी विधानसभाओं में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है जो कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता से पार्टी से दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों की जनता में लोकप्रियता के बारे में हाईकमान को जानकारी देंगे। उत्तरकाशी जनपद के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक दीप्ति रावत, बलवीर घुनियाल, और डॉ आदित्य कुमार ने पार्टी से दावेदारी कर रहे उम्मीदवारों और मंडल और जिला कार्यकारिणी से राय सुमारी ली।

पूर्व राज्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामसुंदर नौटियाल ने पर्यवेक्षकों के समक्ष इस संबंध में मजबूत दावेदारी पेश की, साथ ही स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र से पूर्व राज्यमंत्री रामसुंदर नौटियाल को  प्रभावशाली चेहरा बताते हुए उनको पार्टी के सिंबल पर विधानसभा भेजने की बात कही।