जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान ने आज सोमवार दोपहर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दामन थामा। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान के कांग्रेस ज्वाइन करने पर स्थानीय समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, समर्थकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के इस कदम को ऐतिहासिक बताया। साथ ही नगरपालिका क्षेत्र चिन्यालीसौड़ में समर्थकों द्वारा मिठाई बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया गया।