उत्तराखंडः इनकम टेक्स की बड़ी कार्रवाई, बीड़ी कारोबारी के घर की छापेमारी…

Spread the love

उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। यहां हरिद्वार में इनकम टेक्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि टीम ने यहां एक बीड़ी कारोबारी के घर पर छापेमारी की है। टीम ने कारोबारी के घर से तमाम दस्तावेज कब्जे में ले लिए। टीम की ओर से दस्तावेजों की जांच की जा रही है।  अभी भी छापेमारी जारी है। इस कार्रवाई से हड़कंप हुआ है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने एक बीड़ी कारोबारी के घर तड़के छापा मारा है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स डिपार्मेंट की टीम मंगलवार तड़के करीब तीन बजे हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित वसंत विहार कॉलोनी में एक बीड़ी कारोबारी के घर पहुंच गई थी। इस दौरान टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी थी। उस दौरान घर के सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे। डोरबेल सुनकर भीतर से दरवाजा खोला तो बाहर पुलिस और इनकम टैक्स की टीम को देख सभी हैरान रह गए। क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि विभाग को यहां पर व्यापक पैमाने में इनकम टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। उसी शिकायत पर टीम ने तड़के ही घर पर कार्रवाई की गई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि इनकम टैक्स में बड़ी धांधली भी उजागर हो सकती है। हालांकि खबर लिखे जाने तक टीम ने कारोबारी के घर पर डेरा जमाया हुआ था। टीम आयकर से जुड़े दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई है।

 

More From Author

30 नवम्बर तक सड़कों को पूर्ण रूप से नहीं किया गड्ढा मुक्त तो होगी सख्त कार्रवाई, CM ने दिए ये निर्देश…

चैकिंग के दौरान एसएसपी का बड़ा एक्शन, चौकी प्रभारी को निलंबित कर इन्हें किया तलब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *