“मेरा देश मेरी माटी” अभियान के तहत नगरपालिका चिन्यालीसौड़ द्वारा अमृत वाटिका में किया गया वृक्षारोपण

  • चिन्यालीसौड़, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल

 

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “मेरी माटी,मेरा देश” अभियान के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ द्वारा अमृत वाटिका में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत पालिका प्रशासन द्वारा वार्ड संख्या 4 पीपलमंडी में अमृत सरोवर के आस पास नींबू, अनार, आंवला, आम, नाशपाती आदि विभिन्न प्रजातियों के 75 फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष बीना बिष्ट, अधिशासी अधिकारी विरेन्द्र सिंह पंवार, सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान, अवर अभियंता शालिनी, ममता, विनोद, नवदीप, राकेश, पारश, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बड़ोनी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख जोत सिंह बिष्ट, सभासद ओमप्रकाश सेमवाल, नरेंद्र नेगी, पवित्रा देवी एवं पालिका के समस्त पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।