आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “मेरी माटी,मेरा देश” अभियान के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर पालिका परिषद कार्यालय चिन्यालीसौड़ में आज शिलाफलकम कार्यक्रम का उद्धघाटन किया गया एवम नगरपालिका अध्यक्ष बीना बिष्ट द्वारा पंचप्रण शपथ दिलाई गई।
साथ ही मिट्टी के दिए के साथ व्यक्तिगत फोटो एवम सेल्फी ली गई। जिसमे आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ के एन .सी .सी. कैडेट,पालिका के अधिशासी अधिकारी विरेन्द्र सिंह पंवार, सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान, अवर अभियंता शालिनी, ममता, विनोद, नवदीप, राकेश, पारश, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बड़ोनी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख जोत सिंह बिष्ट, सभासद ओमप्रकाश सेमवाल, नरेंद्र नेगी, पवित्रा देवी एवं पालिका के समस्त पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।