“स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के तहत नगरपालिका परिषद चिन्यालीसौड़ द्वारा विद्यालयों में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं, छात्र छात्राओं को दिलाई गई शपथ
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में “स्वच्छता ही सेवा विषय” पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ द्वारा “स्वच्छता ही सेवा (02 सप्ताह का स्वच्छता अभियान)” कार्यक्रम के तहत 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता/श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सार्वजनिक स्थलों यथा पालिका टैक्सी स्टैण्ड, नदी घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर, पार्क में ऐतिहासिक धरोहर स्थलों आदि में श्रमदान कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
जिसके क्रम में पालिका द्वारा आज शनिवार को नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विभिन्न विद्यालयों में पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में गर्ल्स इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़, सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़, आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ में “कचरा मुक्त भारत” थीम पर पेंटिंग, निबन्ध और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
साथ ही सभी बच्चों को शपथ दिलाते हुए “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु जागरूक किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ के प्रधानाचार्य रमेश कोहली, चन्दन सिंह राणा, सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान, अधिशासी अधिकारी विरेन्द्र सिंह पंवार आदि उपस्थित थे।