उत्तराखंड में इन जिलों में बारिश की संभावना, चारधाम में बर्फबारी से लौटी ठंड…

Spread the love

उत्तराखंड में जहां एक और गर्मी का एहसास होने लगा था वहीं मौसम फिर करवट ले रहा है। बताया जा रहा है कि चारधाम में बर्फबारी हुई है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है तो वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात और निचले इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है। अगले दो दिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार देर शाम से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ, हर्षिल, यमुनोत्री धाम सहित आसपास की पहाड़ियों में हल्का हिमपात हुआ है। जबकि निचले इलाकों में बादल छाए रहे। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेश में बादल छाए रहने की संभावना जताई हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में सोमवार और मंगलवार को 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात का ऑरेंज अलर्ट है।

गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से रविवार को सर्दी ने जाते-जाते ग्लेशियर को मजबूती देने वाली बर्फबारी करा दी। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हुई बर्फबारी से ग्लेशियरों को भी मजबूती मिलने की संभावना है। यहां भारी हिमपात की चेतावनी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देश दिए हैं। वहीं उत्तरकाशी के हर्षिल घाटी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देर रात तक बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

More From Author

सी प्रमाण पत्र की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की खबर, परीक्षा स्थागित…

देहरादून से दिल्ली का सफर होगा आसान, एलिवेटेड रोड का काम 80 प्रतिशत तक काम पूरा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *