रुद्रप्रयाग में सहकारिता मेला 2025 का तीसरा दिन रहा आकर्षण का केंद्र

Spread the love

रुद्रप्रयाग

गुलाबराय खेल मैदान रुद्रप्रयाग में चल रहे सहकारिता मेला 2025 के तीसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चण्डी प्रसाद भट्ट, उपाध्यक्ष सीमांत अनुश्रवण परिषद, उत्तराखण्ड द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋतु नेगी, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत रुद्रप्रयाग ने की।।

अपने संबोधन में चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में सहकारिता आंदोलन ग्रामीण विकास की दिशा में ऐतिहासिक परिवर्तन ला रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारिता मेलों के माध्यम से सीमान्त गांवों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है और नई समितियों के गठन से रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा अब एमपैक्स समितियों को माइक्रो एटीएम मशीनें उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं आसानी से मिल सकें। विभाग द्वारा ₹5 लाख तक का शून्य ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।

श्रीमती किरण नौटियाल ने मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सहकारिता क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं और किसानों को सरकार निरंतर प्रोत्साहन दे रही है।

वहीं, श्री अनूप सेमवाल ने अपने संबोधन में दीनदयाल योजना के अंतर्गत शून्य ब्याज दर पर दिए जा रहे ऋणों की जानकारी दी।

श्रीमती ऋतु नेगी ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में कार्यरत कृषक एवं महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मान और सहयोग के साथ आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

मेले में कलश संस्था द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमती वेदिका सेमवाल, श्रीमती उपासना सेमवाल, श्री मुरली दिवान, श्री जगदम्बा चमोला, श्री अश्विन गौड़, श्री ओमप्रकाश सेमवाल एवं श्री अनूप नेगी ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

जी.आई.सी. जवाड़ी एवं अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के विद्यार्थियों ने देशभक्ति और लोकनृत्य प्रस्तुतियों से वातावरण को जीवंत बना दिया।
लोक गायिका श्रीमती सीमा गुसाईं ने जागर और लोकगीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

तकनीकी सत्र में पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर श्री मनोज सिंह नेगी ने साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने हैकिंग, फिशिंग, साइबर ठगी, पहचान चोरी, साइबर बुलिंग और रैनसमवेयर हमलों से बचाव के उपाय बताए।
इसके साथ ही सहकारिता विभाग के श्री रणजीत सिंह राणा (जिला सहायक निबंधक) एवं श्री सूर्य प्रकाश सिंह (महाप्रबंधक) ने प्रतिभागियों को सहकारिता योजनाओं जैसे — मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ई-रिक्शा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी।

मेले के दौरान 6 बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के माध्यम से 24 कृषकों को ₹26.65 लाख तथा 1 महिला समूह को ₹4 लाख के चेक वितरित किए गए।
इसके अतिरिक्त राउरासी, मनसूना, ऊखीमठ, मयकोटी एवं चोपड़ा एमपैक्स समितियों को माइक्रो एटीएम मशीनें भी प्रदान की गईं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में किरण नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य सौराजवाड़ी, अनूप सेमवाल, प्रतिनिधि माननीय सहकारिता मंत्री, मनोज राणा एवं दलवीर नेगी, मण्डल अध्यक्ष, मीना राणा, पूर्व प्रधान, राजेन्द्र नौटियाल, सामाजिक कार्यकर्ता, तथा गजेन्द्र रावत, निवर्तमान अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक चमोली सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋतु नेगी द्वारा एवं मंच संचालन किशन सिंह रावत, अनुदेशक, कार्यालय जिला सेवायोजन अधिकारी रुद्रप्रयाग ने किया।

More From Author

नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत ने जीती इलेक्ट्रिक कार

लंबे समय से लंबित मांग को मिली मंजूरी, एसडीएसीपी लाभ से दंत चिकित्साधिकारियों का बढ़ेगा मनोबल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *