राज्य सरकार ने कर्मियों को दी नए साल की सौगात, अब इतनी मिलेगी सैलरी…

Spread the love

Uttarakhand News: उत्तराखंड में राज्य सरकार ने कर्मियों को नए साल की सौगात दी है। बताया जा रहा है कि शासन ने सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों के कर्मचारियों का रुका हुआ महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। जिसका आदेश जारी कर दिया गया है। जिससे कर्मियों के चेहरे पर खुशी की लहर है।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों एवं निगमों के प्रशासनिक विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का रुका हुआ महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि जारी आदेशों का लाभ पांचवा एवं छठवां वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों के साथ ही सातवां पुनरीक्षित वेतमान आहरित कर रहे कर्मचारियों को मिलेगा।  बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ 1 जुलाई 2022 एवं 1 जनवरी 2023 से मिलेगा।

वहीं ये भी बताया जा रहा है कि सातवां पुनरीक्षित वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया गया है। पांचवां एवं छठवां वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 212 प्रतिशत से 221 प्रतिशत एवं 396 प्रतिशत से बढ़ाकर 412 प्रतिशत क्रमशः किया गया है। साथ ही छठवां वेतनमान ले रहे जिन कर्मचारियों को 1 जुलाई 2022 से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, उनका भत्ता 203 प्रतिशत से बढ़ाकर 212 प्रतिशत किया गया है।

More From Author

टिहरीः बस के हुए ब्रेक फेल, चपेट में आई महिला की दर्दनाक मौत…

उत्तराखंड में पल-पल बदल रहा मौसम, अगले चार दिन का पूर्वानुमान जारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *