उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक की दिचली गमरी पट्टी के दो दर्जन से भी अधिक गावों को टिहरी जनपद से जोड़ने वाला स्यांसु मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की भेंट चढ़ गया है। उक्त मोटर मार्ग पर जो कार्य किया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता निम्न स्तर की है। क्षेत्र की जनता लगातार जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत कर रही है किंतु इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कार्यों की जांच किए जाने की मांग की है।स्यांसु मोटर मार्ग चिन्यालीसौड़ क्षेत्र को टिहरी जनपद से जोड़ने वाले मुख्य मार्गों में से एक है।
दिचली गमरी पट्टी के दो दर्जन से अधिक गांवों के केंद्र चिन्यालीसौड़/ देवीसौड कस्बे से मणि, कुमराडा और आगे खालसी गांव से होते हुए टिहरी जनपद को उत्तरकाशी से जोड़ने वाले स्यांसु झूला पुल तक जाता है तथा यह मार्ग टिहरी जनपद के लिए एक मात्र सुगम मोटर मार्ग के रूप में कई वर्षों से प्रयोग में लाया जा रहा है।
इस मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। पैराफिट का कार्य बहुत घटिया किया जा रहा है। निर्माण कार्य में प्रयोग किए जा रहे मैटेरियल की घटिया गुणवत्ता है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रधान न्यू खालसी कुलवीर कंडियाल, ग्राम प्रधान बड़ी मणि मंजीत रमोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य बालम सिंह पंवार सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि कार्यदायी संस्था की कार्यशैली इतनी घटिया है कि दो दिन में ही डामर पूरी तरह उखड़ गया है।
उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण नहीं किया जाता है, तो स्थानीय जनता आंदोलन को बाध्य होगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए तथा गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही ठेकेदार के प्रत्येक कार्य की गहन जांच करने तथा घटिया काम करने वाले पर एक्शन लिए जाने की मांग की गई है।