नगरपालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में आर्च ब्रिज के पास झील के किनारे फंसी गाय का सफल रेस्क्यू किया गया।
विगत दो दिनों से आर्च ब्रिज चिन्यालीसौड के पास एक गाय फंस गई थी। स्थानीय लोगों द्वारा नगरपालिका प्रशासन को उक्त संबंध में सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही आज सुबह पालिका के सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान और धरासू पुलिस के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार 5घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद गाय को सुरक्षित निकाल लिया गया।
रेस्क्यू के बाद पशुपालन विभाग द्वारा गाय का उपचार कर उसे छोड़ दिया गया।
रेस्क्यू टीम में सफाई निरीक्षक कमल चौहान, कुलदीप कुमार, विनोद कुमार, महादेव, नवदीप रांगड, धरासू पुलिस और फायर पुलिस टीम के जवान शामिल थे।