छात्रसंघ चुनाव- छात्र संघ के विभिन्न पदों हेतु आर्यन छात्र संगठन चिन्यालीसौड़ के प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन

  • चिन्यालीसौड़, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल

प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव का शंख नाद हो चुका है। 7 नवंबर को प्रदेश भर के राजकीय महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव हेतु मतदान होने हैं। उससे पूर्व आज शनिवार को प्रदेश के विभिन्न जनपदों सहित उत्तरकाशी जनपद के राजकीय महाविद्यालयों में नामांकन दाखिल किए गए।

जनपद उत्तरकाशी के राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में आर्यन छात्र संगठन के प्रत्याशियों ने छात्र संघ के विभिन्न पदों हेतु नामांकन पत्र दाखिल किए।

प्रातः आर्यन छात्र संगठन से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आशीष भंडारी अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे। संगठन से ही उपाध्यक्ष पद हेतु रितिका रावत, महासचिव पद पर निकिता नौटियाल, कोषाध्यक्ष पद पर शुभम लाल, विवि प्रतिनिधि पद हेतु काजल पोखरियाल, सह सचिव पद हेतु विनीता ने नामांकन पत्र भरे।

आर्यन छात्र संगठन के समर्थन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, छात्र रैली में पहुंचे। नारेबाजी करते हुए रैली कॉलेज का चक्कर लगाते हुए नामांकन स्थल तक पहुंची। वहां नामांकन के बाद तमाम छात्र नेताओं ने प्रत्याशियों को फूल मालाएं पहनाकर शुभकामनाएं दीं। इसके बाद महाविद्यालय परिसर से संगठन द्वारा रैली निकाली गई और पीपल मंडी होते हुए मुख्य बाजार चिन्यालीसौड़, सुलीठांग, बड़ेथी, नागणी में जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया गया।

मौके पर आर्यन छात्र संगठन के वरिष्ठ नेता विनोद बडोनी, जिला उपाध्यक्ष और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गणेश नेगी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आलोक जुगेला, पूर्व महासंघ सचिव सूरज पंवार, पूर्व महासचिव बृजेश महंत, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष गणेश पंवार, छात्र नेता जितेंद्र नाथ, प्रवेश, राहुल, शुभम नौटियाल समेत संगठन के अनेक कार्यकर्ता और छात्र छात्राएं मौजूद रही।