अजब: दिव्यांग हर्षिका ने श्री कृष्णा से रचाई शादी,पढ़िए आस्था की कहानी…

Spread the love

हल्द्वानी। कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है पर हल्द्वानी की दिव्यांग हर्षिका की कहानी थोड़ी अलग है। यहां उसे प्यार भी हुआ तो सृष्टि के पालनहार कृष्ण भगवान से और हां आज उसकी शादी भी उसी पालनहार से हो गई, जिसे वो पिछले 15 सालों से अपने दिल में छुपाई बैठी थी। आज सुबह साढ़े दस बजे गाजे-बाजे के साथ बारात आई, वरमाला और फेरे हुए, लोगों ने शादी की दावत में प्रतिभाग किया और वधु हर्षिका को आर्शीवाद दिया साथ ही शगुन का टीका लगाया।

प्रेमपुर लोश्ज्ञानी से सटे इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी पूरन चंद्र पंत की 21 वर्षीय पुत्री हर्षिका बचपन से दिव्यांग है। इस युवती के चेहरे की कांति देखते ही बनती है, उसके शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं करता, अपने दैनिक कार्यों के लिए भी उसे दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है लेकिन यकीन मानिए एक बार आप उसका दमकता चेहरा देख लेंगे तो आपके सारे तनाव स्वतः गायब हो
जाएंगे। भगवान श्री कृष्णा को दिल से थाना मर्तस्त मान
चुकी इस युवती ने आज वृंदावन से लाई गई श्री कृष्ण की प्रतिमा के साथ सात जन्मों तक साथ रहने के सात वचन लिए और कान्हा के नाम का सिंदूर अपनी मांग में धारण किया।

वहीं इस मौके पर किसने क्या कहा आप भी सुनिए और साक्षी बनिए इस ऐतिहासिक शादी का… जहां केवल प्यार ही प्यार है और ईश्वर से इस प्रेम को जो भी आप नाम देना चाहें… हम तो इसे प्रीत ही कहेंगे जिसे उसकी मंजिल मिल गई।

More From Author

दुःखद: स्कूल मे बच्ची की तबियत बिगड़ी, अस्पताल मे मौत, कोहराम…

Breaking: यंहा खंड शिक्षाधिकारी जी रिश्वत लेते गिरफ्तार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *