भू-धसाव आपदा प्रभावित जोशीमठ नगर में सुरक्षात्मक कार्यों की शुरुवात

Spread the love

चमोली: भू धसाव आपदा प्रभावित जोशीमठ नगर मे सुरक्षात्मक कार्यों की शुरुवात हुई है, मारवाड़ी से विष्णुप्रयाग तक 613मीटर सुरक्षा दीवाल निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व भूमि पूजन किया गया।

जोशीमठ भू धसाव आपदा जनवरी 2023के बाद से ही जोशीमठ मे सुरक्षात्मक कार्यों को शीघ्र शुरू कराने की मांग की जा रही थी, अब ढाई वर्षों के सुरक्षात्मक कार्य शुरू हो सके हैं।

जोशीमठ को भू धसाव से बचाने के लिए जोशीमठ नगर की तलहटी पर मारवाड़ी से ऐरा पुल तक सुरक्षा दीवाल की मांग वर्षों से की जा रही थी जो अब जाके पूरी हो सकी है, रविवार को पंडित चंडी प्रसाद सेमवाल ने विधि विधान से भूमि पूजन संपन्न कराया।
इस मौके पर सिंचाई विभाग के ईई अरविन्द नेगी, एई मनोज असवाल, जेई संजय पुरोहित व अनिल कुमार के साथ ही कार्यदायी संस्था अरुण कंस्ट्रक्शन कंपनी इंजीनियर व साइड इंचार्ज मौजूद रहे।

सहायक अभियंता मनोज असवाल ने बताया कि प्रथम चरण मे 613.48मीटर दीवाल एवं स्लाइड ट्रीटमेंट का कार्य किया जाना है जिसके लिए रूपये एक सौ करोड़ का बजट आवंटित हुआ है, तथा द्वितीय चरण मे सुरक्षा दीवाल का विस्तार भी किया जाना प्रस्तावित है।

More From Author

चम्बा महोत्सव पर्यटक मेला 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक आयोजित होगा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्गा अष्टमी एवं नवमी की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *