जनपद उत्तरकाशी के ग्राम सभा अठाली के कक्षा दो के छात्र सोमेश पंवार ने देश भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
ग्राम सभा अठाली निवासी दीवान सिंह पंवार और विनीता देवी के बेटे सोमेश ने डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड चैंपियनशिप 2023-24 का खिताब अपने नाम किया। सोमेश ने हाइजीन ओलंपियाड परीक्षा में देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है।
गत दो अक्टूबर को सोमेश को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ सिंदे ने 50 हजार की धनराशि का चेक देकर सम्मानित किया। आपको बताते चलें कि इस परीक्षा में देशभर से कक्षा एक से 10 तक के 4 लाख 36 हजार छात्र छात्राओं ने भाग लिया था।
सोमेश के पिता दीवान सिंह पंवार मुंबई में होटल में काम करते हैं और उनकी माता विनीता पंवार गृहणी है।
उक्त प्रतियोगिता में देशभर में प्रथम स्थान आने पर उनके दादा एसएसबी से सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर लाखी सिंह पंवार और दादी सरस्वती देवी, समस्त ग्रामवासियों, क्षेत्रवासियों और जनपद वासियों ने गांव का देश में नाम रोशन करने पर खुशी जाहिर की।
सोमेश की सफलता में परिवार के साथ साथ सबसे बड़ा योगदान उनके शिक्षक विजय प्रकाश भट्ट का रहा है, जिन्होंने छात्र को प्रतियोगिता के लिए बुनियादी शिक्षा दी, जिसका परिणाम ये रहा कि सोमेश ने देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
छात्र सोमेश पंवार द्वारा प्रतियोगिता जीतने पर जनपद में खुशी की लहर है, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान द्वारा सोमेश के स्वागत के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया है।
वहीं पूर्व जिला संयोजक भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी जगमोहन सिंह रावत, ग्राम प्रधान अठाली ममता गुसाईं, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजेंद्र राणा, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र गुसाईं, अब्बल सिंह पंवार समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सोमेश और उसके परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की है।