खाद्य सुरक्षा चुनौतियों को पूरा करने की दिशा में हो शोध, प्रो० मधु थपलियाल को मिला रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड…

Spread the love

प्रो० मधु थपलियाल को अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं तकनीकी फेस्टिवल २०२३ मे “एक्सीलेंस इन रिसर्च फॉर द इयर” २०२३ का “रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड” प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें तीन दिवसीय देहरादून चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं तकनीकी समारोह २०२३ के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान एडिशनल मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार आनंद वर्धन (आई० ए० एस०), यूकास्ट के महानिदेशक प्रो० दुर्गेश पन्त, निदेशक तकनीकी शिक्षा, पूर्व प्रमुख सचिव, एन० सविशंकर (आई० ए० एस०), कुलपति डी० आई० टी० वि० वि० द्वारा प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कुलपति श्रीदेव सुमन वि० वि०, संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डा० आनंद उनियाल, संयुक्त निदेशक यूकास्ट डा० डी० पी० उनियाल, कुवंर राज अस्थाना, समेत सैकड़ों प्रतिभागी सम्मलित हुये।

More From Author

कर्णप्रयाग महाविद्यालय में डा.रमेश भट्ट होंगे छात्र संघ चुनाव अधिकारी

15 साल पुरानी गाड़ियों के स्क्रैप पर सब्सिडी से पुरानी पेंशन, सीएम धामी की कैबिनेट बैठक के अन्य फैसले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *