आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री रवाना

Spread the love

उत्तरकाशी, धराली हर्षिल में विगत दिनों हुई भारी आपदा में प्रभावितों के लिए सोसाइटी ऑफ मिशन 4G ( गौं, गंगा , गांव और गायत्री )द्वारा राहत सामग्री देहरादून से भेजी गई । जिसमें राशन, कपड़े, बर्तन, कंबल ,जूते, बरसाती, टॉर्च, दवाइयां स्वच्छता का सामान आदि आधे टन से ज्यादा आवश्यक सामग्री भेजी गई । संस्था के वरिष्ठ सदस्य डॉ. राकेश डंगवाल जी (ब्रांड एंबेसडर,स्वच्छ भारत मिशन ) ने बताया कि आपदा पीड़ितों के लिए हमारी सहानुभूति है और इस संकट की घड़ी में सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए।

संस्था के अध्यक्ष सुभाष भट्ट और उपाध्यक्ष डॉ. राकेश डंगवाल जी ने कहा कि संस्था ने विगत कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री राहत कोष में 66,000 हजार की धनराशि जमा की थी और आज दिनांक 7 सितंबर 2025 को राहत सामग्री भी एकत्रित की गई जो कि आपदा प्रवाहित क्षेत्र में सीधे पीड़ितों को पहुंचाई जा रही है और आगे भी संस्था राहत सामग्री एकत्रित करने में जुटी हुई है जो कि समय-समय पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाई जाएगी । कार्यक्रम में गीतांजलि दत्ता, श्रीमती सुशीला रावत, भूपेंद्र रावत,सुनील यादव, अनुज पुरोहित, धराली होमस्टे के मालिक अखिल पंत सहित संस्था के कई सदस्य मौजूद रहे।

More From Author

क्लेक्ट्रेट में सोमवार को लगा जनता दरबार, सुनी 125 लोगों की समस्याएं

रेलवे में 32438 ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, नवंबर से शुरू एग्जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *