भर्ती: यंहा खुली भर्ती जल्द करें आवेदन, देर न हो जाय…

Spread the love

देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून (FRI) ने क्षेत्र सहायक और विभिन्न पदों के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है, जिसमें 11 पदों की भर्ती की जा रही है। जिसमें क्षेत्र सहायक के 03 पद. कनिष्ठ परियोजना अध्येता 04 पद तथा वरिष्ठ परियोजना अध्येता / कनिष्ठ परियोजना अध्येता के 01 पद अनुसंधान सहयोगी / वरिष्ठ परियोजना अध्येता – 01 पद अनुसंधान वरिष्ठ परियोजना अध्येता 01 पद. अनुसंधान सहयोगी – 01 पद. अनुसंधान सहयोगी-1 – 01 पद आयु सीमा : 45 वर्ष कार्यस्थल : उत्तराखंड आवेदन शुल्क : कोई आवेदन शुल्क नहीं ।

आवेदन कैसे करें : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए ICFRE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.icfre.org/ के माध्यम से 01.07.2024 से 19.07.2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डाक पता : एफआरआई मुख्य भवन का बोर्ड रूम, पोस्ट ऑफिस न्यू फॉरेस्ट, वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून-248006

चयन प्रक्रिया : चयन लिखित परीक्षा, मेरिट सूची, साक्षात्कार पर आधारित होगा। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 01 जुलाई-2024 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 19- जुलाई-20241

More From Author

लगाम: कोचिंग सेंटरों पर लगेगी जल्द लगाम, सरकार का है ये फरमान…

तापमान: तेज हवाओ के साथ बरसात रहेगी आज राजधानी के साथ अन्य जनपदो मे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *