वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा- 2021 सहित इस भर्ती परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, एक क्लिक में पढ़ें…

Spread the love

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा- 2021 और रक्षक उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, परीक्षा- 2023  से जुड़ा बड़ा अपडेट जारी किया गया है। आयोग ने जहां एक और वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा- 2021 का रिजल्ट जारी किया है। वहीं रक्षक उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, परीक्षा- 2023 का चयन परिणाम भी आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जारी कर दिया है।

आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा- 2021 के अन्तर्गत वनक्षेत्राधिकारी के रिक्त 46 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन सं0 A-1/E-4/2021-22, दिनांक 11 अगस्त, 2021 एवं विस्तृत विज्ञप्ति सं0 142/06/ डी०आर० / प-04 / एफ0आर0ओ0 / 2021-22 दिनांक 17 सितम्बर, 2021 को प्रकाशित की गयी थी। उक्त विज्ञापित पदों के सापेक्ष दिनांक 26 दिसम्बर, 2022 से 30 दिसम्बर, 2022 तक सम्पन्न मुख्य (लिखित) परीक्षा, दिनांक 16 अक्टूबर, 2023 से 18 अक्टूबर, 2023 को आहूत साक्षात्कार परीक्षा एवं दिनांक 17 से 20 अक्टूबर, 2023 तक्क सम्पन्न शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को उनके श्रेष्ठताक्रम (Merit) में चयनित किया गया है। जिसकी सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है।

वहीं एक और नोटिफिकेशन में कहा गया है कि रक्षक उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, परीक्षा- 2023 के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था, जिसके क्रम में लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा एवं शारीरिक मापदण्ड परीक्षण के आधार पर रक्षक उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, परीक्षा- 2023 का चयन परिणाम आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर प्रसारित कर दिया गया है। चयन परिणाम के क्रम में कट-ऑफ-मार्क्स एवं अभ्यर्थियों के प्राप्तांक भी आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित कर दिये गये हैं।

More From Author

आयोग ने किए अधिशासी अधिकारी एवं कर व राजस्व निरीक्षक परीक्षा- 2023 के एडमिट कार्ड जारी…

देहरादूनः आम जनता को फजीहत से बचाने के लिए पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान, देखें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *