पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ में पहाड़ से गिरा पत्थर, मकान की दीवार तोड़कर घुसा, बच्चे की मौत, चार घायलमें पहाड़ से गिरा पत्थर, मकान की दीवार तोड़कर घुसा, बच्चे की मौत, चार घायल

Spread the love

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक दुखद हादसा सामने आया है। जहां पहाड़ से गिरे एक बड़े पत्थर ने एक मकान की दीवार को तोड़ दिया। यह घटना उस समय हुई जब पूरा परिवार कमरे में सो रहा था। पत्थर के मकान में घुसने से दीवार ढह गई। जिसके मलबे में दबकर एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति की गंभीरता का आकलन किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पहाड़ से पत्थर खिसककर मकान पर गिरा।

More From Author

हमारा फोकस राज्य की मानव पूंजी में निवेश और हर वर्ग के समावेशी विकास परः सीएम…

मुख्यमंत्री धामी और विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूडी भूषण ने गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधा रोपण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *