श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर टिहरी में हुए ये कार्यक्रम, लोगों ने देखा सीधा प्रसारण…

Spread the love

Tehri News: अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को देवप्रयाग स्थित प्राचीन रघुनाथ मंदिर में संस्कृत श्लोकों का मंत्रोच्चार, भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा, हवन यज्ञ, रामभक्ति एवं हनुमान भक्ति से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमोें का आयोजन किया गया। इसके साथ ही लोगों एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारित राम जन्म भूमि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दर्शनों के साक्षी बने। तत्पश्चात् रघुनाथ मंदिर में भक्तों को मिस्ठान वितरण किया गया तथा भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं द्वारा चारधाम मुख्य मार्ग देवप्रयाग से झूला पुल होते हुए भगवान रघुनाथ मंदिर तक कलश शोभा यात्रा की गई। इस दौरान सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, जिला पंचायत सदस्य घनसाली रघुवीर सजवाण सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, श्रद्धालुओ द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रघुनाथ मंदिर में सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत सहित अन्य गणमान्यों द्वारा भगवान श्री राम जी के दर्शन कर पूजा अर्चना कर मंदिर की परिक्रमा की गई। सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज मा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सहित पूरा विश्व राममय हुआ है। कहा कि आज इस सुभअवसर पर पूरे देश भर में साफ-सफाई से लेकर, मंदिरों में भण्डारे, भजन कीर्तन, यज्ञ हवन किये जा रहे हैं और यह सब साधु संतों के त्याग बलिदान और लम्बे इंतजार के बाद हुआ है।

रघुनाथ मंदिर प्रांगण में स्कूली छात्रों द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इस मौके पर केंद्रीय संस्कृत महाविद्यालय देवप्रयाग के छात्रों द्वारा संस्कृत श्लोकों का मंत्रोच्चार, श्रीदेव सुमन सांस्कृतिक दल द्वारा रामधुन एवं अन्य भजन कीर्तन किया गया। जगधारी कीर्तन मण्डली उफल्डा श्रीनगर द्वारा भक्ति संगीत कार्यक्रम किये गये। इसके साथ ही स्कूली छात्रों द्वारा ‘नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो‘ जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।

इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल, कोषाध्यक्ष विजय जोशी, पुरोहित समीर पंचपुरी, एसडीएम सोनिया पंत, मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष विजय जोशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

वहीं जिला मुख्यालय में बौराड़ी स्टेडियम में ग्यारह हवन कुण्ड स्थापित कर सम्पूर्ण जगत के कल्याण के लिए शन्ति व समृद्धी हेतु हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व उनकी पत्नी प्रज्ञा दीक्षित ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुये हवन यज्ञ अनुष्ठान में भाग लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रेस से मुखातिव होते कहा कि जिला प्रशासन की ओर एक सप्ताह से साफ सफाई व सजावट कार्यक्रम किये गये। उन्होंने कहा कि हम सबका प्रयास समाज के हर जरूरत मंद व्यक्ति के पास सरकारी योजनाओ का लाभ पहुंचाना है।

बौराड़ी स्टेडियम में एलईडी के माध्यम से अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। इसके साथ ही हनुमान मंदिर, गीता भवन मंदिर, नवदुर्गा मंदिर, वाल्मीकि मंदिर, पंचदेव मंदिर, त्रिदेव मंदिर, सतेश्वर मंदिर सहित सभी मन्दिरों में पूजा अर्चना, कीर्तन भजन आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, सीईओ एस पी सेमवाल, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, ईओ नगर पालिका टिहरी एच.एस. रौतेला सहित जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

More From Author

उधमसिंह नगर और बागेश्वर में एसएसपी ने किए ट्रांसफर…

जल संरक्षण एवं डिजिटल लेन-देन को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *