रंग लाई पवन नौटियाल की मेहनत,काश्तकारों को बंटने लगी बीमा राशि
|- उत्तरकाशी, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल
काश्तकारों को बीमा राशि देने के संबंध में भाजपा नेता पवन नौटियाल ने डॉ0 बावेजा निदेशक होल्टीकल्चर उत्तराखण्ड से मुलाकात की थी जिसका परिणाम यह है कि आज सभी काश्तकारों को बीमे की राशि बंटना शुरू हो गई है।