शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ के “शिक्षकों का किया गया सम्मान, नवाया शीश, लिया आशीष”
|- चिन्यालीसौड़, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल
आज 5 सितंबर को राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया और विद्यालय के शिक्षकों एवम शिक्षणेत्तर कर्मियों का सम्मान कर उनका आशीष लिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर हुई।
विद्यालय के शिक्षकों, छात्र छात्राओं और मौजूद अतिथियों द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती पर उनको नमन करते हुए उनके शिक्षक जीवन सहित सम्पूर्ण जीवन वृत्त पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर नगरपालिका परिषद चिन्यालीसौड़ द्वारा राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ के समस्त गुरुजनों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया एवम विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
वहीं खंड शिक्षा अधिकारी गब्बर सिंह नेगी जी द्वारा कार्यालय में विकासखंड के आदर्श शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिसमे राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ के प्रधानाचार्य रमेश कोहली एवम हिंदी विषय के सहायक अध्यापक मुकेश नौटियाल को भी बीईओ गब्बर सिंह नेगी द्वारा सम्मानित किया गया।