चिन्यालीसौड़ में बहुउद्देशीय विधिक सेवा स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का किया गया आयोजन
|- चिन्यालीसौड, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल
वरिष्ठ जन नागरिक दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के अंबेडकर पार्क में बहुद्देशीय विधिक, स्वास्थ्य और कल्याण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सर्वप्रथम चिन्यालीसौड़ विकासखंड के सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे वरिष्ठ नागरिक जनों का शॉल एवं बुके भेंटकर स्वागत और सम्मानित किया गया।
शिविर में विभिन्न पेंशन योजना के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन भरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के द्वारा अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उद्यान विभाग ,कृषि विभाग ,ग्रामीण विकास, पंचायत राज, श्रम विभाग ,लीड बैंक ,बाल विकास विभाग ,नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ , सेवा योजना विभाग, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र आदि विभिन्न विभाग मौजूद रहे। समाज कल्याण विभाग द्वारा 137 लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं का लाभ दिया गया ।