चिन्यालीसौड़ में बहुउद्देशीय विधिक सेवा स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का किया गया आयोजन

  • चिन्यालीसौड, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल

वरिष्ठ जन नागरिक दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के अंबेडकर पार्क में बहुद्देशीय विधिक, स्वास्थ्य और कल्याण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में सर्वप्रथम चिन्यालीसौड़ विकासखंड के सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे वरिष्ठ नागरिक जनों का शॉल एवं बुके भेंटकर स्वागत और सम्मानित किया गया।

शिविर में विभिन्न पेंशन योजना के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन भरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।

इस मौके पर विभिन्न विभागों के द्वारा अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

शिविर में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उद्यान विभाग ,कृषि विभाग ,ग्रामीण विकास, पंचायत राज, श्रम विभाग ,लीड बैंक ,बाल विकास विभाग ,नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ , सेवा योजना विभाग, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र आदि विभिन्न विभाग मौजूद रहे। समाज कल्याण विभाग द्वारा 137 लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं का लाभ दिया गया ।

 

नगर पालिका प्रशासन द्वारा 19 परिवार रजिस्टर की नकल जारी की गई। आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 64 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 मेडिकल प्रमाण पत्र जारी किए गए। ग्रामीण विकास द्वारा 25 बीपीएल प्रमाण पत्र जारी किए गए और उद्योग विभाग द्वारा 35 लाभार्थियों को आवेदन पत्र आवंटित किए गए। बाल विकास विभाग द्वारा 43 लोगों को महालक्ष्मी के गौरा देवी कन्या धन योजना आदि योजनाओं के आवेदन पत्र आवंटित किए गए। कृषि विभाग द्वारा 62 लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और पंचायत राज विभाग द्वारा 7 जन्म प्रमाण पत्र एवं 35 परिवार रजिस्टर की नकल जारी की गई। पशुपालन विभाग द्वारा 118 पशुपालकों को दवाई आवंटित की गई।

इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्षा बीना बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, तहसीलदार रमेश चौहान, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख जोत सिंह बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बड़ोनी, सभासद नरेंद्र सिंह नेगी, प्रियंका,पवित्रा देवी, भाजपा नेता मनोज कोहली, गंभीर रावत,पालिका के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र पंवार, सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजा बाबू गुप्ता एवं विभिन्न विभागों के कर्मी उपस्थित रहे।