राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में आयोजित हुआ मेधावी छात्रा सम्मान समारोह, उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित
नगरपालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में एक दिवसीय मेधावी छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, साथ ही विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
प्रधानाचार्या डॉ शशि प्रभा और विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित मेधावी छात्रा सम्मान समारोह में परिषदीय परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं तथा कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 97 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा हिमानी पंवार को यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल द्वारा टैबलेट और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।
वहीं विधायक डोभाल द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ शशि प्रभा, राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ के प्रधानाचार्य रमेश कोहली सहित अन्य शिक्षकों को ब्लॉक स्तरीय “गुरु गौरव शिक्षक सम्मान” से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी गब्बर सिंह नेगी, प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ रमेश कोहली, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी, भाजपा नेता मनोज कोहली, शिक्षक अन्नराज भंडारी, धनबीर शाह, चंद्रशेखर नौटियाल समेत विद्यालय की शिक्षिकाएं, छात्राएं, अभिभावक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।