राज्य में भू कानून लागू करने सहित क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड बचाओ संघर्ष मंच के बैनर तले धरने पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता जीत सिंह राणा “भडकोटी” के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनता द्वारा आर्च ब्रिज चिन्यालीसौड़ से मुख्य बाजार होते हुए तहसील कार्यालय तक एक रैली का आयोजित की गई।
रैली के बाद स्थानीय जन मानस और जनप्रतिनिधियों द्वारा जीत सिंह भड़कोटी के नेतृत्व में तहसीलदार चिन्यालीसौड़ के माध्यम से सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
ज्ञापन के माध्यम से सीएम धामी से प्रदेश में सख्त और न्याय संगत भू कानून लागू करने की मांग की गई। आपको बताते चलें कि राज्य में भू कानून लागू करने के लिए 20 दिनों से भी ज्यादा समय से सामाजिक कार्यकर्ता जीत सिंह भड़कोटी का धरना लगातार जारी है।
आज रैली में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अरविंद लाल, सुंदर लाल बंठवान, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा शीशपाल रमोला, आर्यन छात्र संगठन चिन्यालीसौड़ के जितेंद्र नाथ, ओम छात्र संगठन उत्तरकाशी के जिला अध्यक्ष देवराज बिष्ट सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने अपना समर्थन दिया।
वहीं विगत दो दिन पूर्व भू कानून लागू करने के लिए गठित की गई उच्चस्तरीय समिति द्वारा भू कानून से संबंधित विस्तृत आख्या सीएम धामी को सौंप दी गई है।