उत्त्तरकाशी : माघ मेले के लिए सजे झूले, गजेंद्र राणा – अमित सागर की स्टार नाईट के साथ क्या है इस बार खास पढ़े पूरी खबर.

  • आशीष मिश्रा / उत्त्तरकाशी

मकर संक्रांति से शुरू होने वाले पौराणिक माघ मेले की तैयारियां जिला पंचायत ने तेज कर दी हैं । कूड़ा हटने के बाद रामलीला मैदान में पांडाल और चारखियां लगनी शुरू हो गई है।

आपको बता दें कि साल भर इंतज़ार के बाद ये मेला जिला वासियों के लिए एक त्यौहार की तरह है जिसमें बहु बेटी अपने परिजनों के साथ मेल मिलाप करती है। हर साल की तहर इस बार भी जिला प्रसाशन और जिला पंचायत अपने पुरजोर के साथ इस मेले के आयोजन में लगा है।

हर साल की तरह इस साल भी मेले में लोक गायकों की स्टार नाईट और अन्य कई आकर्षण हैं।

14 जनवरी को मेले के शुभारंभ

15 जनवरी को लोक गायिका दीपा बग्याली का सांस्कृतिक कार्यक्रम

16 जनवरी को रंवाई जौनसार के कलाकारों की स्टार नाईट

17 जनवरी को को चैता की चैतवाल से धूम मचाने वाले अमित सागर और बीना बोहरा की स्टार नाईट

18 जनवरी को लोक गायक गजेंद्र राणा की स्टार नाईट

19 जनवरी को लोक गायक ॐ बधाणी व मीना राणा की स्टार नाईट

20 जनवरी को संवेदना समहू का नाट्य कार्यक्रम

21 जनवरी को मेले का समापन