जोशियाड़ा क्षेत्र में हो रही पानी की दिक्कतों को लेकर अधिशासी अभियंता जल संस्थान को सौंपा पत्र

  • चिन्यालीसौड़, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल

नगर पालिका परिषद बाडाहाट के जोशियाडा में स्थानीय निवासियों को हो रही पानी की दिक्कतों को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिशासी अभियंता जल संस्थान को ज्ञापन सौंपा गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जोशियाडा क्षेत्र में विगत दो माह से सुचारू रूप से नलों में पानी नहीं आ रहा है, साथ ही पिछले 10 दिनों से पानी को लेकर भयंकर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस संबध में क्षेत्र के फीटर को भी सूचना दी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

स्थानीय निवासियों से ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को दो दिन का अल्टीमेटम देकर पानी की सुचारू व्यवस्था करने की मांग की है, अन्यथा उपभोक्ता फोरम में वाद दायर करने की चेतवानी दी गई है।