कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्तरकाशी के लाल बालकराम नौटियाल को मिला उत्तराखंड गौरव सम्मान, जनपद में खुशी की लहर

  • चिन्यालीसौड़, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल

 

देहरादून में उत्तरांचल उत्थान परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ प्रखंड के ग्राम सभा तुल्याड़ा निवासी युवा किसान और भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल मंत्री बालकराम नौटियाल को उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

युवा फार्मर बालक राम नौटियाल को कृषि, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्राम विकास के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए परिषद द्वारा उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

वहीं उनके द्वारा उक्त क्षेत्रों में किए उत्कृष्ट कार्यों को लेकर कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों द्वारा बालकराम नौटियाल की प्रशंसा की गई और उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया गया।

वहीं युवा फार्मर नौटियाल को उत्तरांचल उत्थान परिषद द्वारा उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किए जाने पर जनपद उत्तरकाशी में खुशी की लहर है।