चिन्यालीसौड़ प्रखंड के दशगी पट्टी के ग्राम सभा कवाटा में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
ग्राम प्रधान प्यारदेई की अध्यक्षता में आयोजित हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायक शूरवीर सिंह चौहान की टीम श्री राज राजेश्वरी पर्यावरण और सांस्कृतिक समिति द्वारा मांगल गीतों के साथ की गई, जिसके बाद उन्होंने अपने मधुर स्वर से कार्यक्रम में समां बांधा। साथ ही सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को गीतों के माध्यम से ग्रामीणों के सामने रखा गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी चिन्यालीसौड़ परशुराम सकलानी, सहायक खंड विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।